वेरीफिकेशन के अभाव में 40 हजार विद्यार्थी रहेंगे कालेज में प्रवेश से वंचित, पीजी में छात्राओं ने मारी बाजी
भोपाल
प्रदेश के निजी और सरकारी 1250 कालेजों में प्रवेश लेने दो लाख 84 हजार 313 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। रविवार को पंजीयन पर विराम लगा गया है। इसमें एक लाख 48 हजार 913 छात्राएं और एक लाख 35 हजार 400 छात्र शामिल हैं।
वेरीफिकेशन दो लाख 35 हजार 535 ने कराया है। अभी भी करीब चालीस हजार विद्यार्थी वेरीफिकेशन से वंचित हैं। एक लाख दस हजार 635 विद्यार्थियों ने आनलाइन और एक लाख 24 हजार 580 विद्यार्थियों ने कालेज पहुंचकर आफलाइन वेरीफिकेशन कराया है। सोमवार वेरीफिकेशन का अंतिम दिन था। वेरीफिकेशन से वंचित करीब चालीस हजार विद्यार्थियों को विभाग कालेज आवंटित नहीं करेगा। उन्हें दूसरे राउंड तक इंतजार करना होगा, जिसमें वे वेरीफिकेशन कराने के बाद कालेज में पढ़ने की पात्रता हासिल कर पाएंगे। इसके बाद विभाग उन्हें कालेज आवंटित करेगा।
विभाग वेरीफाइड स्टूडेंटस का 27 जून को पहला अलाटमेंट जारी करेगा। विद्यार्थी एक जुलाई तक कालेज पहुंचकर फीस जमा कर अपना प्रवेश पुख्ता करेंगे। कल से पीजी का पंजीयन भी शुरू हो गया है। अभी तक पीजी 12 हजार विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया लिया है। इसमें आठ हजार 256 छात्रा और तीन हजार 727 छात्र शामिल हैं। यूजी के बाद पीजी में छात्राओं ने पंजीयन कराने में बाजी मार ली है। हालांकि ढाई हजार विद्यार्थी अपना वेरीफिकेशन करा पाए हैं। पीजी में पंजीयन की अंतिम तिथि तीस जून रखी गई है। जबकि विद्यार्थी वेरीफिकेशन एक जुलाई तक करा सकते हैं। पीजी की रफ्तार कम होने का कारण राज्य के कुछ विवि द्वारा यूजी के छठवें सेमेस्टर के रिजल्ट जारी नहीं कर सके हैं।
सबसे आगे छतरपुर विवि
छठवें सेमेस्टर का रिजल्ट सबसे पहले महाराज छत्रसाल विवि छतरपुर ने जारी किया है। इसके बाद रानी दुर्गावति विवि जबलपुर, देवी अहिल्या विवि इंदौर, विक्रम विवि उज्जैन, अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा शामिल हैं। जबकि जीवाजी विवि ग्वालियर और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय रिजल्ट नहीं दे पाए हैं। बीयू की परीक्षाएं 22 मार्च तक चलेंगी। हालांकि बीकाम, बीएससी, बीबीए और बीसीए का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। इसलिए बीयू तीस जून तक रिजल्ट दे सकता है।
पाठको की राय