Friday, November 1st, 2024
Close X

151 इंजीनियरिंग कालेज की साढ़े 55 हजार सीटों पर 22 से शुरू होंगे पंजीयन

भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग सूबे के 151  इंजीनियरिंग कालेजों की 55 हजार 420 सीटों पर प्रवेश देने 22 सितंबर से पंजीयन कराना शुरू करेगा। विभाग दो चरण की काउसंलिंग और एक कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) कराएगा। विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों को हेल्प सेंटरों के प्रवेश पर रोक लगाई है।

काफी इंतजार के बाद इंजीनियरिंग की काउंसलिंग 22 सितंबर से शुरू हो रही है। विभाग तीन चरणों की काउंसलिंग से प्रवेश कराएगा। पहले चरण की काउसंलिंग में 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक पंजीयन होंगे। विद्यार्थी चार और पांच अक्टूबर को पंजीयन में सुधार भी कर सकते हैं। 12 अक्टूबर को उनके आवंटन होंगे। विद्यार्थी 16 अक्टूबर तक प्रवेश ले पाएंगे।

इसके बाद विद्यार्थी 12 से 16 तक अपग्रेडेशन ले पाएंगे, जिनके अलाटमेंट 19 को होंगे और विद्यार्थी 23 अक्टूबर तक प्रवेश ले पाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 अक्टूबर से दस नवंबर तक चलेगी। इसके बाद सीएलसी क पंजीयन पांच से 13 नवंबर तक होंगे। विद्यार्थी 11 से 13 नवंबर तक कालेजों में पहुंचकर प्रवेश ले पाएंगे।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

12 + 11 =

पाठको की राय