केसी जैन बने एटीपीआई अध्यक्ष, एटीपीआई देगी गुणवत्ता युक्त एजुकेशन
भोपाल
सोमवार को एसोसिएशन आॅफ टेक्नीकल प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट मप्र (एटीपीआई) की बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें केसी जैन को अध्यक्ष अनुपम चैकसे को सचिव और डॉ. अजीत सिंह पटेल को कोषाध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी ने बैठक में आगामी वर्ष के लिए कार्य रूपरेखा तैयार की गई एवं यह सुनिश्चत किया कि आने वाले समय में सभी कालेजों में पढ़ाई में गुणवत्ता, अधिक से अधिक प्रवेश एवं छात्रों के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो सकें उसके लिए कार्यवाही की जावेगी।
नई कार्यकारिणी के गठन उपरांत कार्यकारिणी द्वारा संरक्षक के तौर पर जेएन चौकसे, सुनील बंसल एवं संजीव अग्रवाल को मानोनीत किया गया। वहीं उपाध्यक्ष के पद के लिए विनोद यादव, प्रशांत जैन एवं व्हीके वर्मा एवं सह-सचिव के लिए मुकेश पाटीदार मनोनीत किए गए। कार्यकारिणी की बैठक में जयनारायण चैकसे ने तत्तकालीन अध्यक्ष (एटीपीआई) के द्वारा कार्यकारिणी की बैठक में स्वागत भाषण दिया गया। इस दौरान उन्होंने एटीपीआई द्वारा विगत चार वर्षो में जो भी कार्य किये गये उनका ब्यौरा प्रस्तुत किया। बीएस यादव तत्तकालिन सचिव एटीपीआई द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया। वार्षिक आमसभा में एटीपीआई के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहें।
नई कार्यकारिणी
- अध्यक्ष-केसी जैन
- सचिव-अनुपम चैकसे
- कोषाध्यक्ष-डां. अजीत सिंह पटेल
- संरक्षक-जेएन चैकसे, सुनील बसंल और संजीव अग्रवाल
नई कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत पदाधिकारी
- उपाध्यक्ष-विनोद यादव, प्रशांत जैन, व्हीके वर्मा
- सहसचिव-मुकेश पाटीदार
पाठको की राय