Wednesday, October 23rd, 2024
Close X

भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा, शुभमन गिल ने ठोकी फिफ्टी

नई दिल्ली
आज इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीम हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आमने-सामने हैं। भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।  कप्तान शुभमन गिल ने 66 रन का योगदान दिया।

भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 183 रन का लक्ष्य
भारत ने जिम्बाब्वे को 183 रन का लक्ष्य दिया है। मुजाराबानी ने 20वें ओवर में 12 रन दिए और गायकवाड़ (49) का शिकार किया। सैमसन 12 और रिंकू 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया पहुंची 150 रन के पार
भारत का तीसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा है। उन्होंने 49 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के जड़े। गिल को ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर अपने जाल में फंसाया। उन्होंने सिकंदर को कैच थमायाय।

 

Source : Agency

आपकी राय

8 + 13 =

पाठको की राय