Thursday, May 16th, 2024
Breaking
  •    उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, 'जंगल की आग पर काबू पाने का रवैया निराशाजनक'  •    सुप्रीम कोर्ट से 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने 27 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति मांगी गई थी, किया इंकार  •    नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए गबन के मामले में शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया  •    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे पास अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर है, 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे नरेंद्र भाई मोदी  •    मध्यप्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, तीन साल बाद शुरू हुई नर्सिंग की परीक्षाएं

बेनजीर में नौ कोरोना पाजिटिव केश निकलने के बाद शुरू हुये प्रैक्टिकल

भोपाल
बेनजीर कालेज में आज से सभी प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। विद्यार्थियों के प्रैक्टिक लेने राजधानी के कुछ कालेजों के प्रोफेसर पहुंच चुके हैं। जबकि वे उनके कालेज में भी कई प्रोफेसर और कर्मचारी कोरोना पाजिटिव होने के बाद उपचार ले रहे हैं। इससे बेनजीर कालेज में भय का माहौल बना हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अप्रैल में होने वाली यूजी-पीजी की परीक्षाओं को कराने पर रोक लगा है। जबकि बेनजीर कालेज में नौ प्रोफेसर और कर्मचारियों को कोरोना हो चुका है। वे घर और अस्पताल में भर्ती होकर उसका उपचार ले रहे हैं।

वहीं विभाग ने 31 मार्च तक सभी प्रायोगिक परीक्षाएं कराने के आदेश जारी कर रखे हैं। इसी तरह बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने कल सभी कालेजों को प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये प्रायोगिक परीक्षाएं थ्यौरी परीक्षाओं के साथ मई और जून में ही आयोजित की जाएंगी। फेल होने के भय से कई विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षाएं देने बेनजीर कालेज पहुंच गए हैं। जबकि बाहरी शहरों में रहने वाले विद्यार्थी कोरोना संक्रमण के चलते भोपाल नहीं पहुंच सके हैं। विभाग ने 15 अप्रैल तक शैक्षणिक कार्य को रोकने के आदेश जारी कर रखे हैं। प्रोफेसर कालेज पहुंचकर 15 अप्रैल तक आनलाइन क्लासेस ले सकेंगे। इसके बाद भी बेनजीर कालेज में प्रैक्टिकल कराए जा रहे हैं। जबकि प्रोफेसर विद्यार्थियों के आलाइन प्रैक्टिकल भी ले सकते हैं।

बेनजीर कालेज की प्राचार्य सरोज श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने पूर्व में सभी प्रायोगिक परीक्षाएं करा ली हैं। आज कोई भी प्रायोगिक परीक्षाएं नहीं कराई जा रही हैं।
डॉ. धीरेंद्र शुुक्ला, ओएसडी, उच्च शिक्षा विभाग

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

8 + 1 =

पाठको की राय