Tuesday, April 30th, 2024

CUET PG 2024 Result 2024: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम और टॉपर्स के नाम, NTA ने जारी की पूरी लिस्ट

नईदिल्ली
CUET PG 2024 Cut-Off Toppers University List Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर सीयूईटी पीजी रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव है। इसके साथ एनटीए ने सब्जेक्ट वाइज CUET PG Toppers 2024 की लिस्ट भी जारी की है। एजेंसी ने बताया है कि सीयूईटी पीजी 2024 से कुल 190 विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलेग। अब सवाल है कि ये 190 यूनिवर्सिटीज कौन कौन सी हैं? तो इसका भी जवाब आ चुका है। NTA ने पूरी लिस्ट जारी की है।

इन सब के अलावा ये भी जान लीजिए कि आप CUET PG Cutoff 2024 कहां और कैसे चेक कर पाएंगे। हर जरूरी जानकारी इस खबर में आगे दी गई है।

CUET PG Cut Off 2024: कहां चेक करें?

अगर आप ये सोच रहे हैं कि एनटीए सीयूईटी पीजी का कटऑफ जारी करेगा, तो ऐसा नहीं होगा। क्योंकि National Testing Agency का काम था सिर्फ सीयूईटी एग्जाम लेना और रिजल्ट देना। एनटीए ने आपको सीयूईटी पीजी स्कोर दे दिया है। अब कटऑफ निकालने का काम यूनिवर्सिटीज का है। इसलिए आपको उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखनी होगी, जहां आप दाखिला लेना चाहते हैं। हर यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट वाइज और कैटेगरी वाइज अपना अलग-अलग CUET PG Cut-Off जारी करेगी।

CUET PG Toppers 2024: सीयूईटी पीजी के टॉपर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2024 टॉपर लिस्ट सब्जेक्ट वाइज जारी की है। यानी हर विषय के लिए रैंक 1 टॉपर का नाम और उसके मार्क्स जारी किए गए हैं। कुल 157 विषयों के लिए सीयूईटी पीजी टॉपर लिस्ट 2024 जारी की गई है, जो इस प्रकार है-


CUET PG Universities 2024: कहां-कहां मिलेगा एडमिशन?

एनटीए ने फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार सीयूईटी पीजी 2024 स्कोर के आधार पर आपको देश की कुल 190 यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का मौका मिलेगा। इनमें-

    सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की संख्या - 39
    स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज की संख्या - 39
    सरकारी संस्थान - 15
    अन्य प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज की संख्या - 97
    इन सभी के अंतर्गत कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी CUET PG Marks पर एडमिशन ले रही है, जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करें।

ऐसे चेक करें स्कोर

    सबसे पहले सीयूईटी पीजी के ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
    अब लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में View CUET PG Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
    रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कोड दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
    स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा, इसे अच्छे से चेक करें।
    स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ में प्रिन्ट आउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।

Source : Agency

आपकी राय

8 + 12 =

पाठको की राय