Thursday, May 16th, 2024
Breaking
  •    उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, 'जंगल की आग पर काबू पाने का रवैया निराशाजनक'  •    सुप्रीम कोर्ट से 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने 27 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति मांगी गई थी, किया इंकार  •    नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए गबन के मामले में शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया  •    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे पास अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर है, 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे नरेंद्र भाई मोदी  •    मध्यप्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, तीन साल बाद शुरू हुई नर्सिंग की परीक्षाएं

दो मई को तय होगा जेल शिफ्टिंग होगी या नहीं

रायपुर

शराब घोटाले के बड़े मामले में गिरफ्तार दो प्रमुख आरोपियों के संबंध में खबर ये है कि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की ओर से 20 अप्रैल को यह मांग कोर्ट से की गई थी कि अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर अलग अलग जेल में भेजा जाए।

बीस अप्रैल को बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने जवाब के लिए समय देने का आग्रह किया था, तब इस मसले पर सुनवाई 25 अप्रैल तक के लिए टल गई थी। एसीबी की विशेष अदालत में 25 अप्रैल को यह विषय आया तो अनवर ढेबर और अरविंद सिंह के अधिवक्ताओं ने फिर से समय देने का आग्रह किया जिसे कोर्ट ने मान लिया है। अब दो मई को इस मामले में सुनवाई होगी और कोर्ट का फैसला भी सामने आने की संभावना है।

Source : Agency

आपकी राय

11 + 8 =

पाठको की राय