Thursday, May 16th, 2024
Breaking
  •    उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, 'जंगल की आग पर काबू पाने का रवैया निराशाजनक'  •    सुप्रीम कोर्ट से 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने 27 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति मांगी गई थी, किया इंकार  •    नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए गबन के मामले में शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया  •    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे पास अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर है, 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे नरेंद्र भाई मोदी  •    मध्यप्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, तीन साल बाद शुरू हुई नर्सिंग की परीक्षाएं

चतरा में ढ़ाई करोड़ रुपए की 28 किलो अफीम घर से जब्त, दो सहोदर किए गए गिरफ्तार

 चतरा

चतरा जिले के गिद्धौर थाना पुलिस ने करीब ढ़ाई करोड़ रुपये की हेरोइन और अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया. जब पुलिस बलबल चेकनाका पर एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान राजेद्र दांगी को अफीम के साथ पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर करोड़ रुपये के हेरोइन और अफीम पुलिस ने बरामद किया.

वहीं, एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में ललन दांगी और राजेन्द्र दांगी का नाम शामिल है. दोनों आरोपी गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर 44.895 किग्रा अफीम, 25 ग्राम हेरोइन, अल्टो कार (jh-02bb-8865) और एक स्कूटी पुलिस ने बरामद किया है.

बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब सवा दो करोड़ रुपये और हेरोइन का बाजार मूल्य पांच लाख रुपये बताया गया है. पुलिस के अनुसार बीते गुरुवार को सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में गिद्धौर थाना क्षेत्र स्थित अन्तरजिला चेकनाका बलबल में एन्टी क्राईम चेकिंग व वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान अवैध अफीम के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया.

जिसके निशानदेही पर पाण्डेय टोला राजेन्द्र दांगी के घर से भी अवैध अफीम एवं हिरोईन बरामद किया गया. आरोपी के विरूद्ध गिद्धौर थाना (कांड संख्या-22 / 2024) में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को पूछताछ में अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है. जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.

Source : Agency

आपकी राय

1 + 8 =

पाठको की राय